- परिजन पड़ोसी पर धक्का देकर डुबाने का लगा रहे आरोप
- खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी
नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर कलबलिया धार में रविवार को एक व्यक्ति की मृत्यु डूबने से हो गया। मृतक तुलसीपुर निवासी बीरबल बैठा के 25 वर्षीय पुत्र मो. शाहिल बैठा बताया जाता है। सूचना पर पहुंची खरीक थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक कुछ दोस्तों के साथ कलबलिया धार में स्नान करने गया था, मृतक की माँ ने पड़ोस के लोगों पर पुत्र को पानी मे धक्का देकर डुबाने का आरोप लगा रही है। बताया जाता है कि पड़ोस के एक परिवार से उसका रंजिस चल रहा है। देर शाम तक पोस्टमार्टम जारी था।
खबर लिखे जाने तक आवेदन देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक की माँ के द्वारा आवेदन देने की बात बताई जा रही है जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी, तत्काल अनुसंधान की जा रही है।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश