NAUGACHIA: बुधवार को भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ( Bhagalapur D.M) सेन क्षेत्रभ्रमण के दौरान नवगछिया अनुमंडल कार्यालय निरीक्षण में पहुंचे और अनुमंडल कार्यालय समेत एसडीओ कोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य शाखा, गोपनीय शाखा, आपूर्ति शाखा, निर्वाचन शाखा, डीसीएलआर कार्यालय समेत सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि निरीक्षण में शत-प्रतिशत काफी अच्छी स्थिति पाई गई।
रिकॉर्ड संधारण और नियमानुसार सभी आदेशों का सही तरीके से निर्वाहन किया गया है। जो प्रशंशनीय है कैसबुक आदि में छोटी-मोटी त्रुटियों का सुधार करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के बाद डीएम ने अनुमंडल परिसर में तैयार हो रहे एसडीओ और एसडीपीओ कार्यालय के लिए नवनिर्मित भवन के निर्माण का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया की पिछले बार नई पुलिस लाइन में बने भवन, उद्घाटन के बाद से बंद पड़ा था, पिछले निरीक्षण में उसमे पदाधिकारी को शिफ्ट करा दिया गया है।
सभी पदाधिकारी जहां-तहां अलग अलग रहते थे, अब एक साथ एक क्वार्टर में रह सकेंगे। बताया कि अनुमंडल परिसर में एक सर्किट हाउस भवन का निर्माण होना है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही उसका टेंडर निकालने के बाद अगले वर्ष तक कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके लिए मौके पर मौजूद आरसीडीसी के अभियंता, भवन निर्माण अभियंता व अन्य अधिकारी के साथ उक्त स्थल का मुआयना कर पदाधिकारी को निर्देशित किए।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश