नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने रविवार को नवगछिया व्यवहार न्यायलय केजीआर नंबर 309A/95 एवं एसी जीएम थर्ड के आदेश के आलोक में खरीक थाना क्षेत्र के नयाटोला भवनपुरा निवासी मनोज सिंह पिता महेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापामारी की गई एवं विधिवत इश्तिहार का तमिला किया गया। मनोज यादव कोर्ट का वारंटी है, उसपर 1995 में एक अपराधिक मामले में फरार चल रहा है।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश