NAUGACHIA: भागवत धाम गौशाला में होने वाले श्रीश्री 108 कुण्डिय महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ मंगलावर को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। महादेवपुर गंगा घाट से 21 सौ कन्याओं ने कलश में जल भरकर भागवत् धाम गौशाला में कलश स्थापित किया। मौके पर उपस्थित श्रीनारायण दास देवाचार्य ने कहा कि विश्व कल्याण सब में सनातन धर्म को जगाने के लिए भागवत् परिवार के द्वारा यह बारह दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रासलीला, अखंड कीर्तन तथा भंडारा रखा गया है।
गंगा दशहरा पर मां गंगा की सानिध्य में बोडवा, खगडा, तेतरी, पकडा, शाहू-परबत्ता, जगतपुर, छोटी परबत्ता, महदत्तपुर आदि गाँव के महिला, कुमारी कन्या ने कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली। स्कंद सनातन में दिया गया है कि जो कन्या या माताएं कलश लेकर जिस रास्ते गाँव गली में जाती है वह मार्ग पवित्र हो जाता है और उनके जो दर्शन करता है उनके सारे कष्ट नष्ट हो जाता है। कलश में जो नारियल है वह लक्ष्मी का स्वरूप है। जहाँ जल तीर्थ की स्वरूप है। धर्मवाद को हटाकर के सब को सनातन धर्म में आस्था रखना चाहिए।
वही कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए धीरज सिंह, अनुज चौरसिया, हर्ष, संजीव सिंह, रोणित, सुभम, प्रिंस, दिलखुश, स्नेह,केशव, नितीश, मंटू, मिथुन, नवगछिया उप प्रमुख गौतम, प्रमोद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, निर्मल सिंह, रंजीत, टुन्ना सिंह, घन्नजंय सिंह, आशीष, मिथुन, ज्योति मंडल आदि लगे हुए थे।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश