नवगछिया: पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में प्राइवेट बैंक चिट फंड से सम्बंधित अन्य जिलों में दर्ज कांड के साथ साथ गोपालपुर (रंगरा) कांड संख्या 211/217 दिनांक 11 फरवरी 2017 धारा 379,406, 504 ,506, 417,419,420,467,468 34 भा द वी और 27 आर्म्स एक्ट की जांच अपर पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध ब्यूरो और आधुनिकीकरण बिहार, पटना डॉ कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा की जा रही है।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने लोगो से अपील की है कि चिट फंड से लोन लेने या अन्य कोई सूचना हो तो पुलिस अधीक्षक नवगछिया के मेलआईडी sp-nawgchhiya- bih@nic. in और अपर पुलिस महानिदेशक राज्यअपराध अभिलेख ब्यूरो बिहार पटना के मेल आईडी adgmod- bih@nic. in पर सूचित कर सकते है। एसपी ने कहा कि ऐसे लोगो का नाम गुप्तरख जाएगा।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश