NAUGACHIA: जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक मदरसा अमानत उलूम रंगरा में गुरुवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष शाहिद रजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति जनाब सलीम परवेज साहब थे। जनाब सलीम परवेज ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया गया है।
लालू-राबड़ी सरकार में अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया था। नीतीश कुमार सांप्रदायिक सद्भाव का वातावरण बनाए रखने में विश्वास करते हैं। नीतीश राज में बिहार राज्य उर्दू अकादमी, अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू, बिहार राज्य हज समिति, अल्पसंख्यक आयोग एवं अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के माध्यम से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवक की नियुक्ति, हुनर योजना, मुस्लिम परित्यक्ता सहायता योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना ने अल्पसंख्यक समुदाय को आगे बढ़ने का बेहतरीन अवसर दिया है।
मौके पर निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष शमी अहमद साहब, शकील अहमद, मो अदनान, मो शाहजहां, मो सलाउद्दीन, मो आरिफ, जहांगीर आलम, मो बबलू, मो औरंगजेब, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार, युवा नेता प्रिंस पटेल, त्रिपुरारी कुमार भारती, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश