NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के गोटखरीक पंचायत के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश भारती उर्फ मंटू सरपंच एवं भावना कुमारी के छोटा पुत्र मंजीत कुमार (आईएएस) सीएसई की परीक्षा में 405 रैंक लाकर जिले व गाँव का नाम रौशन किया है। मंजीत कुमार बचपन से ही बहुत ही लगनशील व मेहनती था।
जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा से +2 की पढ़ाई कर हरियाणा कुरुक्षेत्र से एनआईटी की पढ़ाई के बाद 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से सीएसई की पढ़ाई पूरी कर यह बड़ी सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। पुत्र के इस सफलता से मंजीत के पिता पूर्व सरपंच ओमप्रकाश भारती, मां भावना कुमारी दोनों बहुत खुश हैं। मंजीत के पिता व्यवसाय व कृषि से जुड़े है। मंजीत दो भाई हैं। बड़ा भाई मेरिन में चीफ इंजीनियर लेफ्टिनेंट है।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश