नवगछिया। नवगछिया बाजार स्थित हड़िया पट्टी में सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर बेखौफ चोर ने दो आभूषण दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान चोर की हरकत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। ब्रह्मबेला की झिलमिल रौशनी में दो चोर दुकान का ताला और कब्जा तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद वहां रखीं तिजोरियों को तोड़ डाला। चोर डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने और चादी के जेवरात समेत हजारों रुपये नकद चुरा कर ले गए।
मामले को लेकर पीड़ित आभूषण दुकानदार विनय कुमार उर्फ डब्लू पोद्दार एवं टुनटुन पोद्दार ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़ित आभूषण दुकानदार डब्लू के दुकान से चांदी के 10 जोड़ी पायल, बिछिया, चैन, किया, मछली, चुरी एवं 10 ग्राम सोना का जेवरात समेत 5 हजार नकद और टुनटुन पोद्दार के दुकान से सोने-चांदी के आभूषण जिसकी कीमत 60 हजार के करीब आकलन किया गया है।
घटना पर नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि आभूषण दुकान में चोरी होने की शिकायत मिली है। पीड़ित के आवेदन पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।वही इस चोरी कांड के विरोध में नवगछिया बाजार के सभी आभूषण दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें दिनभर बंद रखी।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश