नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित एक नीजि कोचिंग सेंटर में राज्य में 480 अंक लाकर आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रखंड के झंडापुर निवासी उमेश साह की पुत्री स्वेता भारती समेत मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे संजीव कुमार झा, राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार, प्रसिद्ध कवि विनय दर्शन, धनंजय कुमार सुमन, आशीष मिश्रा, मो. वसीम, किशन कुमार, शैलेश कुमार व सागर कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोनू कुमार ने किया। इस मौके पर सौरभ कुमार (459 अंक) , नीतीश कुमार(455 अंक), नीलकमल (406 अंक) , लक्ष्मी कुमारी (300 अंक), नेहा कुमारी, नंदनी कुमारी, मुस्कान, काजल व अभिषेक आदि को शील्ड, पुस्तक व बुके भेंटकर सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना व शुभकामनाएं दी।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश