NAUGACHIA: पिछले कुछ दिनों से नवगछिया पुलिस जिले में लगातार लूटपाट की घटना घटित हो रही थी। नवगछिया थाना समेत गोपालपुर, खरीक, झंड़ापुर, भवानीपुर, कदवा, रँगरा थाना क्षेत्रो में अपराधियों द्वारा बाइक सवार को हथियार के बल पर लूटपाट कर रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों में आधा दर्जन लूटपाट की घटना के बाद नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर व एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की रात नवगछिया पुलिस जिले के कई थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में अलग अलग जगहों से लगभग 5 लुटेरों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है.
वही इस कार्यवाई के दौरान अपराधियों व पुलिस के बीच अंधाधुंध गोलीबारी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अपराधियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगने की सूचना है। जबकि अपराधीयों के लूट का शिकार हो रहे खरीक के एक पीड़ित को अपराधी का गोली लगा है। पुलिस ने दोनो को मायागंज में ईलाज के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात खरीक थाना क्षेत्र के 14 नम्बर सड़क पर अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार के साथ लूटपाट किया था।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार पीड़ित को गोली लग गई। जिसके बाद खरीक पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जाने लगा। इस दौरान दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर कई थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से नवगछिया थाना क्षेत्र के कंचनपुर दियारा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी करने लगा। जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। मुठभेड़ में एक अपराधि को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। इस सफलता के उदभेदन के लिए नवगछिया एसपी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाया है।
More Stories
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश
नवगछिया: 30 जून तक सभी कटाव क्षेत्र में पूरा हो जाएगा फ्लड फाइटिंग कार्य: डीएम