रिपोर्ट/-कन्हैया झा/-गोपालपुर: गोपालपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बटेश्वर स्थान उत्तरवाहिनी गंगा,सहित तिनटंगा जहाज घाट ,बुद्धू चकघाट, अन्य कई घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जहाज घाट पर राम धुन संकीर्तन और मेला का आयोजन किया गया था।
वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु ग्रामीणों द्वारा बैरिकेडिंग किया गया था। वहीं तिनटंगा जहाज गंगा घाट पर नवगछिया मुख्यालय आरक्षी उपाधीक्षक सुनील कुमार पांडे पहुंचे। घाट का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो । पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था है।
अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ्तार
गोपालपुर: गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनगंज निवासी अपहृता वंदना कुमारी पिता अरुण शर्मा गोपालपुर पुलिस ने बरामद किया।वहीं इस मामले में अभियुक्त रतनगंज निवासी लालू कुमार पिता कौशल पंडित को मकंदपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त जानकारी गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने दी।
नशे की हालत में गिरफ्तार
गोपालपुर: गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा टोला आजमाबाद से कटिहार जिला के कुरसेला थाना के अंतर्गत शेरमार गांव निवासी घुटर मंडल पिता देवनारायण मंडल को नशे की हालत में गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
More Stories
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश
नवगछिया: 30 जून तक सभी कटाव क्षेत्र में पूरा हो जाएगा फ्लड फाइटिंग कार्य: डीएम