NAUGACHIA: नवगछिया रेल जीआरपी पुलिस ने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन के फ्लैटफॉर्म संख्या- 2, पश्चमी पैदल पूल के समीप चेकिंग के दौरान लावारिश अवस्था मे जमीन पर पड़ा एक काला रंग के बैग से 750 एमएल का 20 बोतल इम्पेरिअल ब्लू का कुल 15 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस बारे में नवगछिया रेल जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है। वही कारोबारी का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश