नवगछिया। बीते 18 मार्च की दोपहर होली त्यौहार के दिन खरीक के नदी थाना क्षेत्र के भवनपुरा कोसी नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोरी की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक किशोरी मिट्ठी चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री शुभम कुमारी का शव नदी थाना पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के सहयोग से घटना के दूसरे दिन बरामद कर लिया था लेकिन उदय चौधरी की 11 वर्षीय पुत्री पल्लवी का शव आजतक बरामद नही हो सका है।
घटना के एक सप्ताह बाद तक एसडीआरएफ टीम पुलिस के साथ कोसी नदी में पल्लवी के शव को खोजते रही लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पल्लवी का शव आजतक बरामद नही हो सका। इधर मृतक किशोरी के घरवाले दिनरात पल्लवी के लिए आंसू बहा रहे हैं।
मृतक किशोरी के माता-पिता रोते-रोते कहते हैं कि शव मिल जाता तो उसका अंतिम संस्कार भी कर देते जिससे पल्लवी की आत्मा को शांति मिलता।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश