नवगछिया। श्रीश्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में सोमवार को श्री मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से सैकड़ों श्यामभक्तों द्वारा श्रीश्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। जो मारवाड़ी धर्मशाला से मेन रोड, स्टेशन रोड, नवगछिया जीरोमाइल होते हुए भागलपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां श्यामभक्तों ने अपना निशान बाबा को अर्पित किया। श्यामभक्त ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ झूमते, नाचते-गाते चल रहे थे। जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी।
इस दौरान नवगछिया एवं भागलपुर पुलिस भी साथ साथ थे। श्यामभक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्रीश्याम भक्तमंडल फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू, भागलपुर जीरोमाइल में केंद्रीय रेलवे यात्री संघ एवं भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में भी केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के द्वारा सेवा प्रदान की गई।
इस निशान शोभायात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, अनिल केजरीवाल, रवि सर्राफ, रूपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, अशोक केडिया, संतोष यादुका, संदीप चिरानिया, प्रीतम चिरानिया, विकास चिरानिया, मनोज चौधरी, रंजीत उदयपुरिया, नंदलाल तिवारी, गौरीशंकर सर्राफ, शंभू शर्राफ, सुभाष वर्मा, राकेश भरतीया, शंभू रुंगटा, अमित चिरानिया, रुपेश रुंगटा, राकेश चिरानिया आदि शामिल थे।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश