नवगछिया। बिहपुर वार्ड संख्या- 06 निवासी दिलीप साह का दामाद संतोष कुमार 29 वर्ष, बीते 11 फरवरी से ही बिहपुर स्थित ससुराल से लापता हो गया है। घरवालों ने संतोष को आसपास के इलाकों में बहुत खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल सका है। इधर घर मे पत्नी रिचु कुमारी समेत सास माँ गुड़िया देवी, ससुर व बच्चे काफी परेशान हैं।
मामले को लेकर दिलीप साह की पत्नी गुड़िया देवी ने बिहपुर थाने में दामाद के लापता होने की लिखित रूप में सूचना देकर संतोष का पता लगाने की गुहार लगाई है। लापता संतोष एक माह से ससुराल में ही पत्नी रुचि व बच्चों के साथ रह रहा था। संतोष कहलगांव के अंतीचक के विक्रमशिला बिरबन्ना निवासी कासी साह का पुत्र है।
संतोष ने ब्लू जिंस, लाल शर्ट, ब्लू उजला चेक स्वेटर व गुलाबी गमछा श्यामले रंग का साढ़े पांच फीट पतला दुबला है। वह दिमागी रूप से शिथिल बताया जाता है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है, संतोष की खोजबीन की जा रही है।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश