समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना इलाके में पुलिस ने गश्ती के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के पास से पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने गश्ती के दौरान ये कार्रवाई की है.
सदर डीएसपी शाहबान हबीब फाकरी ने बताया कि, जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. उसी टीम के द्वारा विशेष छापेमारी एवं गश्ती के दौरान दर्जनिया पुल के पास दो व्यक्ति को मोटरसाइकिल से आने के क्रम में रोककर जांच की गई.
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने ताजपुर थाना इलाके में दो लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
वहीं, गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार लुटेरे शिवजी त्रिपुरारी, चकसिकंदर थाना ताजपुर और जय भगवान सहनी, ग्राम तिसवारा थाना सरायरंजन के रहने वाले हैं. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी ने बताया कि, गिरफ्तार दोनों लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
More Stories
बड़ी खबर: समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री
बड़ी खबर: समस्तीपुर में बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रक में भिड़ंत, 24 घायल, कई की हालत गंभीर
हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा शख्स लेकिन मारकर गाड़ दिया, RJD का ट्वीट- …फिर इंसान की बलि