DESK: बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है. इसे सख्ती से पालन कराने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बनगांव थाना इलाके से सहरसा पुलिस ने लावारिस हालत में एक मिल्क वाहन को जब्त किया है. तलाशी के दौरान वाहन से करीब 738 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए उसके चालक और मालिक की तलाश में जुट गई है
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनगांव थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रहुआमणि गांव के मध्य विद्यालय के बगल में स्थित बांस की जंगल में शराब की खेप पहुंची है. जिसके बाद उनके नेतृत्व में एएसआई राजेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी की टीम बनाकर छापामारी की गई. छापामारी में पिकअप वाहन जब्त हुआ. तलाशी के दौरान वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि जिले के एलएलटीएफ के सहयोग से बनगांव थाना पुलिस द्वारा रहुआमनि गांव में लावारिस हालत में एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है. जिसके बॉडी पर दूध गाड़ी लिखी हुई है. तलाशी लेने पर वाहन से करीब 738 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं. गाड़ी चालक, मालिक और कारोबारी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहे है. जल्द ही सभी चिन्हित होंगे और सभी पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
More Stories