BIHAR: प्रदेश का तापमान चरम पर है। पश्चिम से आने वाली गर्म हवाएं प्रदेश में कहर बरपाने लगी हैं. रविवार को पटना, बक्सर एवं भोजपुर में दिन भर लू चली. सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में लू चलने की संभावना है. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बांका एवं जुमई शामिल हैं. रविवार को बांका राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पछुआ राज्य में अगले तीन दिनों तक कहर बरपायेगी. सुबह आठ बजे ही वातावरण में गर्मी काफी बढ़ जा रही है. सूर्यास्त के बाद भी हवा में गर्मी रह रही है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगों को न घर में राहत मिल रही थी न ही बाहर. रविवार होने के कारण लोग घरों में दुबके रहे.
मौसम विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राजस्थान से आने वाली पछुआ हवाओं का प्रदेश में प्रभाव है. पश्चिम से आने वाली हवा जब राजस्थान के रेगिस्तान से गुजर रही है तो काफी गर्म हो जा रही है. यह देश के मैदानी भाग में कहर बरपा रही है. इस तरह की स्थिति आगे भी बनी रहने की उम्मीद है.
More Stories
Bihar: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दक्षिण बिहार में आंधी व ठनके के साथ होगी तेज बारिश
Bihar: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान, इन 10 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी
Bihar Weather Update: दो से तीन दिनों में 46 से 47 डिग्री के पार जा सकता है पारा, स्कूलों को किया जा सकता है बंद